उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से केदारघाटी में मायूसी, यहीं की थी 'केदारनाथ' की शूटिंग - kedarnath movie

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असमय निधन से केदारनाथ घाटी की जनता शोक में है. उनके निधन की खबर सुनकर स्थानीय लोग स्तब्ध हैं. लोग उनकी जिंदादिली, सौम्य व्यवहार और अदाकारी को याद कर रहे हैं. गौरतलब है कि केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान उत्तराखंड के केदारघाटी गए थे.

rudraprayag
यादों में सुशांत सिंह राजपूत

By

Published : Jun 15, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 5:22 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ फिल्म में शानदार अभिनय से दर्शकों के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से केदारघाटी में शोक की लहर है. केदारघाटी की जनता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. फिल्म केदारनाथ की शूटिंग त्रियुगीनारायण, चोपता, गौरीकुण्ड और केदारनाथ में हुई थी. इस दौरान सुशांत ने स्थानीय लोगों के साथ समय बिताया था, जिसे लोग आज भी याद कर रहे हैं.

यादों में सुशांत सिंह राजपूत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान उनकी लोगों से अच्छी दोस्ती हो गई थी. फिल्म की शूटिंग केदारघाटी के त्रियुगीनारायण, चोपता, गौरीकुण्ड और केदारनाथ में हुई थी. इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने स्थानीय लोगों के साथ अच्छा समय बिताया था.

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित ने कहा कि बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान सहित फिल्म केदारनाथ की यूनिट सोनप्रयाग स्थित एक होटल में रुकी थी. यहां से फिल्म की यूनिट त्रियुगीनारायण जाती थी, जहां पर फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत का घर बनाया गया था. यहां से फिल्म यूनिट के लोग गौरीकुण्ड और केदारनाथ में शूटिंग के लिए जाते थे. उन्होंने कहा की फिल्म की शूटिंग चोपता में भी की गई थी.

ये भी पढ़ें:सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

केदारनाथ आपदा को लेकर बनाई गई फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बेहद उम्दा अभिनय किया था. जिसको दर्शकों ने भी खूब पसंद किया. फिल्म में अभिनेता ने घोड़ा-खच्चर संचालक का किरदार निभाया था. शूटिंग के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करते थे. उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा था और उनकी अदाकारी का हर व्यक्ति कायल था. केदारघाटी की जनता के बीच अभिनेता ने अपनी अमिट छाप छोड़ी थी, जिसकी वजह से घाटी की जनता उन्हें सदैव याद रखेगी.

गौरतलब है कि कल मुंबई में अपने फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड समेत उनके फैंस सदमे में हैं. आज आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड करने की पुष्टि हुई है. आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत का पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. आज उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा.

Last Updated : Jun 15, 2020, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details