रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की तर्ज पर तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ का मंदिर परिसर भी भव्य और सुंदर बनाया जा रहा है. इसके लिए राजस्थान से कटप्पा पत्थर मंगाया गया है, इससे मंदिर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे. कटप्पा पत्थर लगने के बाद मंदिर की भव्यता बढ़ जाएगी. जिससे तीर्थाटन बढ़ेगा.
निखरेगी भगवान तुंगनाथ के मंदिर की सुंदरता. ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम में आपदा के बाद से पुननिर्माण कार्य किये जा रहे हैं. मंदिर परिसर के चारों ओर कटप्पा पत्थर लगाये गये हैं, जिससे मंदिर की भव्यता दूर से ही नजर आती है. ऐसे में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के मंदिर परिसर में भी कटप्पा पत्थर लगाया जा रहा है. तुंगनाथ क्षेत्र और मंदिर की बुनियादी सुविधाओं के लिए तीन करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे में मंदिर परिसर के लिए राजस्थान से कटप्पा पत्थर मंगाया गया है. जिसका काम 25 सितंबर से पहले पूरा कर दिया जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में मौसम बना मुसीबत, चारधाम यात्रा मार्ग समेत कई मुख्य सड़कें बंद
बता दें कि पर्यटन की दृष्टि से चोपता और दुगलबिट्टा क्षेत्र खासा महत्व रखता है, जबकि तृतीय केदार तुंगनाथ धार्मिक महत्व के रूप में विख्यात है. यहां यात्रा सीजन में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन करने के लिए आते हैं, जबकि शीतकाल में भी पर्यटन का आनंद लेने के लिए लोग मंदिर के करीब और चन्द्रशिला तक जाते हैं.
तुंगनाथ क्षेत्र के विकास के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से यहां यात्रियों को बैठने की अच्छी व्यवस्था की जा रही है, जबकि सुरक्षा दीवार और अन्य बुनियादी कार्य हो रहे हैं. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर के पांच सौ वर्ग फीट क्षेत्रफल में कटप्पा पत्थर लगाए जा रहे हैं. यह पत्थर राजस्थान से मंगवाया गया है. इसके लगने के बाद मंदिर परिसर की सुंदरता में और भी निखार आएगा. साथ ही डीएम द्वारा कार्यदायी संस्था को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.