रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ में 11 करोड़ रुपये की लागत से कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट तैयार हो गया है. कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट के अंतर्गत फिलहाल तीन मन्दिरों को विकसित किया गया है. प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग का कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय तीर्थाटन और पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है.
बता दें कि, कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट के विकसित होने से स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट के विकसित होने से तल्लानागपुर सहित क्यूंजा घाटी में तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय के साथ-साथ होम स्टे योजना को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के सामने स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.