रुद्रप्रयाग:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president karan mahara) के पहली बार रुद्रप्रयाग पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान माहरा ने कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को भी सुना. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की कोई भी तैयारी नहीं है, जगह-जगह अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाएं नहीं होने से तीर्थयात्री परेशान हैं. ऐसे में अव्यवस्थाओं के बीच चारधाम यात्रा को शुरू किया जा रहा है.
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद करण माहरा का यह पहला गढ़वाल दौरा है. वे चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस को कैडर बेस पार्टी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. अभी तक जो देखा गया, वह पार्टी लीडर बेस पार्टी बनी रही. संगठन चुनाव के माध्यम से पार्टी के लिए समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाएगा और जिन भी लोगों ने पार्टी को धोखा दिया है, उन पर भी निश्चित रूप में पार्टी कार्रवाई करेगी.