रुद्रप्रयाग:रुद्रप्रयाग के नरकोटा के पास ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल (rudraprayag narkota bridge under construction) की शटरिंग गिरने के मामले पर निर्माणाधीन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर को जेल भेज दिया गया था. वहीं अब इस मामले में सरकार ने एक सहायक अभियंता और एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया. कार्यपालक अभियंता को फील्ड से हटाकर मुख्य अभियंता के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया.
बीते बुधवार को हुए हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई थी और 7 घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है. वहीं, मजदूरों के परिजनों की तहरीर पर प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद निर्माणाधीन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर को जेल भेज दिया गया था. वहीं सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक सहायक अभियंता और एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया. कार्यपालक अभियंता को फील्ड से हटाकर मुख्य अभियंता के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: पुल शटरिंग गिरने के मामले में बड़ा एक्शन, जेल भेजे गए प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर