रुद्रप्रयाग:केदारनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में जनसंकल्प फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इसमें निर्माण कार्यों में जुटे मजदूर एवं पुलिस कर्मियों समेत 50 लोगों के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गईं. इसके अलावा चिकित्सकों ने विभिन्न जानकारियां भी लोगों को दी. जनसंकल्प फाउंडेशन लगातार केदारघाटी के गांव-गांव में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहा है, जिसमें फाउंडेशन के डाक्टर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां भी वितरित कर रहे हैं.
बीते साल मई से फाउंडेशन लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करता आ रहा है. इसी क्रम में केदारघाटी के गौरीकुंड में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें पचास से अधिक ग्रामीण, केदारनाथ यात्रा निर्माण कार्य में लगे मजदूर एवं पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं. डॉ संजय राणा एवं नीरज कुमार सिंह ने स्थानीय महिलाओं से बात कर उनकी समस्याओं पर चर्चा करने के बाद त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि जनसंकल्प स्मार्ट क्लीनिक फाटा में बाल रोग एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम हमेशा उपलब्ध है, जो निःशुल्क परामर्श और दवाइयां वितरित कर रहे हैं.