उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: विधायक ने लगाया जनता दरबार, जन समस्याओं का हुआ समाधान - जनता दरबार में अधिकारी भी रहें मौजूद

रूद्रप्रयाग में विधायक भरत सिंह चौधरी की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया.इस मौके पर जनता भी अपनी समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के पास पहुंच रही है. साथ ही जनता दरबार में मौके पर ही 50 से अधिक समस्याओं का निस्तारण किया गया.

janata durbar
जनता दरबार का किया गया आयोजन,

By

Published : Jan 28, 2020, 7:01 PM IST

रुद्रप्रयागःराजकीय प्राथमिक विद्यालय जाखाल में विधायक भरत सिंह चौधरी की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया. तीन साल का कार्यकाल बीत जान के बाद जनप्रतिनिधियों को अब जनता की याद आने लगी है. जिसको लेकर जनप्रतिनिधि जनता के बीच पहुंच रहे हैं. वहीं, जनता भी खुश होकर भारी बारिश और ठंड के बावजूद फरियाद लेकर जनप्रतिनिधियों के पास पहुंच रही है. साथ ही जनता दरबार में 80 शिकायतें दर्ज कराई गई जिनमें 50 से ज्यादा शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया.

बता दें कि मंगलवार को आयोजित इस जनता दरबार में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया. इस मौके पर दूर-दराज के क्षेत्रों से फरियादी पहुंचे और अपनी समस्या को विधायक और जिला प्रशासन के सामने रखा. वहीं, जनता दरबार में सड़क, शिक्षा, पेयजल, रास्ते, आवासीय भवन, शौचालय, विद्युत आदि के मुद्दे छाये रहे. इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण समय पर होना चाहिये. साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने कहा कि अधिकारियों को जनता द्वारा दर्ज की जानी वाली शिकायतों के प्रति गंभीर होना होगा.

इसे भी पढ़ेः दबंग ने युवती से की छेड़छाड़, मां को भी दी जान से मारने की धमकी

वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि सरकार के निर्देशों पर जनता के बीच पहुंचकर जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को समय पर शिकायतों का निराकरण करने के साथ ही निराकरण की कार्रवाई से जनता को अवगत कराने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील प्रशासन की ओर से चिन्हित बुजुर्ग, असहाय, निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किये गये हैं. जबकि, कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्र के अलावा अन्य सामग्री भी काश्तकारों को वितरित की गई है. जनता दरबार में सरकारी स्टॉलों के माध्यम से सरकारी योजनाएं भी ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details