रुद्रप्रयाग: केदारनाथ नेशनल हाईवे पर स्कॉर्पियो कार हादसे में दो महिलाओं की मौत और एक व्यक्ति के लापता हो जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. रेस्क्यू ऑपरेशन देर से शुरू होने पर जन अधिकार मंच ने मौके पर ही शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसके साथ ही एसडीएम के तबादले की मांग की है.
जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित प्रसाद का कहना है कि जहां पर हादसा हुआ वहां से एसडीएम कार्यालय थोड़ी ही दूरी पर है. लेकिन घटना के दो घंटे बाद भी रेस्क्यू अभियान नहीं शुरू किया जा सका. उन्होंने कहा कि हादसे में घायल एक महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. मौके पर एंबुलेंस तो पहुंची, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होने की वजह से महिला की मौत हो गई.
मोहित प्रसाद ने आरोप लगाया कि तीन-तीन एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंचने के बाद भी घायल को ऑक्सीजन नहीं मिल पाना बड़े दुर्भाग्य की बात है. रेस्क्यू के लिए टीम के पास जो उपकरण होने चाहिए, वो उपलब्ध नहीं थे. जब भी कोई दुर्घटना होती है तो यही स्थिति देखने को मिलती है. ऐसे में उन्होंने एसडीएम के तबादले की मांग की है.