उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: मखमली बुग्यालों में धूमधाम से मनाया गया जाखराजा मेला - Jakhraja fair celebrated with pomp in the Velvet Bugyalas

रुद्रप्रयाग के मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाखराजा मेला धूमधाम से मनाया गया. गड़गू गांव के सड़क मार्ग से जुड़ने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंचे.

Jaakhrajaa mela
Jaakhrajaa mela

By

Published : Jan 18, 2021, 6:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: मदमहेश्वर घाटी के सीमांत ग्राम पंचायत गड़गू से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाखराजा मेला भव्य रूप से मनाया गया. गड़गू गांव के पहली बार यातायात से जुड़ने के कारण इस बार जाखराजा मेले में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. देर शाम जाखराजा की डोली के गड़गू गांव पहुंचने पर एक दिवसीय मेले का समापन हुआ.

गड़गू गांव में विराजमान भगवान मद्महेश्वर के मंदिर में पंडित शिव प्रसाद सेमवाल एवं अखिलेश सेमवाल ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत तैतीस कोटि देवी-देवताओं का पूजन कर आरती उतारी और जाखराजा की डोली का विशेष श्रृंगार कर डोली पर चांदी के विशाल छत्र अर्पित किए. इसके बाद जाखराजा की डोली ने भगवान मद्महेश्वर के मन्दिर की तीन परिक्रमा की तथा खेत-खलिहानों में नृत्य कर गांव के अन्य मन्दिर में शीश नवाकर सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना हुई.

जाखराजा की डोली के सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना होते ही श्रद्धालुओं की जयकारों से गड़गू गांव गुंजायमान हो उठा और श्रद्धालुओं ने जाखराजा की डोली पर पुष्प, लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की. जाखराजा की डोली के गड़गू गांव से सुरम्य मखमली बुग्यालों तक पहुंचने पर स्थानीय वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों, मंगल गीतों से अगुवाई की गई.

ये भी पढे़ंःअनसूया माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दो दिवसीय मेला हुआ संपन्न

इसके साथ ही जाखराजा की डोली के गांव से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर डोली का स्वागत किया और जाखराजा की डोली ने सामूहिक भोज का निरीक्षण कर अपने पूजास्थल पर विराजमान हुई.

वहीं जाखराजा की डोली के अपने पूजा स्थल पर विराजमान होते ही विद्वान आचार्यों ने जाखराजा की विशेष पूजा-अर्चना कर आरती उतारी. पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं ने जाखराजा को सामूहिक भोज अर्पित किया और जाखराजा की डोली के गड़गू गांव पहुंचने पर एक दिवसीय जाखराजा मेले का समापन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details