रुद्रप्रयाग: मदमहेश्वर घाटी के सीमांत ग्राम पंचायत गड़गू से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाखराजा मेला भव्य रूप से मनाया गया. गड़गू गांव के पहली बार यातायात से जुड़ने के कारण इस बार जाखराजा मेले में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. देर शाम जाखराजा की डोली के गड़गू गांव पहुंचने पर एक दिवसीय मेले का समापन हुआ.
गड़गू गांव में विराजमान भगवान मद्महेश्वर के मंदिर में पंडित शिव प्रसाद सेमवाल एवं अखिलेश सेमवाल ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत तैतीस कोटि देवी-देवताओं का पूजन कर आरती उतारी और जाखराजा की डोली का विशेष श्रृंगार कर डोली पर चांदी के विशाल छत्र अर्पित किए. इसके बाद जाखराजा की डोली ने भगवान मद्महेश्वर के मन्दिर की तीन परिक्रमा की तथा खेत-खलिहानों में नृत्य कर गांव के अन्य मन्दिर में शीश नवाकर सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना हुई.
जाखराजा की डोली के सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना होते ही श्रद्धालुओं की जयकारों से गड़गू गांव गुंजायमान हो उठा और श्रद्धालुओं ने जाखराजा की डोली पर पुष्प, लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की. जाखराजा की डोली के गड़गू गांव से सुरम्य मखमली बुग्यालों तक पहुंचने पर स्थानीय वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों, मंगल गीतों से अगुवाई की गई.