रामाश्रम इंटर कॉलेज की लड़कियों ने जीती ट्रॉफी रुद्रप्रयाग: जखोली विकासखंड के खानसौड़ में आयोजित बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता के फाइनल में रामाश्रम इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने खिताब पर कब्जा किया. ओंकारानंद मोंटेसरी हिमालय इंटर कॉलेज उप विजेता रही. तृतीय स्थान पर राइंका गोर्ती की बालिकाओं ने जीत दर्ज की.
लड़कियों की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन: वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र गौड़ की पहल पर विगत वर्ष से बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने इसकी शुरूआत कीर्तिनगर क्षेत्र के चैरास के जगत बिहार खेल मैदान से की. रुद्रप्रयाग जनपद में प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया गया. इसमें जिला शिक्षा अधिकारी की आज्ञा पर जखोली ब्लॉक के 8 विद्यालयों को चयनित करते हुए खानसौड़ में बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
अब अगस्त्यमुनि में भी होगा टूर्नामेंट: प्रतियोगिता में फाइनल जीतने वाली टीम को अगले साल 2024 में श्रीनगर में होने वाले आयोजन में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही समय-समय पर विद्यालयों में बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इनमें जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी, उनका टूर्नामेंट किया जाएगा. वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र गौड़ ने बताया कि जखोली ब्लाॅक के साथ ही अगस्त्यमुनि विकासखंड में 8 विद्यालयों की टीमों का भी मैच रखा जायेगा.
विजेताओं को मिले पुरस्कार: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद डिमरी ने विजेता टीम को मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द टूर्नामेंट और मैन ऑफ द मैच तीनों का खिताब दिया. उन्होंने कहा कि मैच में रामाश्रम की बालिकाओं ने जो प्रदर्शन किया, वह सच में किसी चमत्कार से कम नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं क्रिकेट मैच में भी रुचि दिखा रही हैं. उन्हें सिर्फ प्रोत्साहित करने की जरूरत है. बालिकाओं के विकास को लेकर हर कदम पर सहयोग किया जायेगा. क्षेत्र की बालिकाएं भी अपना उज्ज्वल भविष्य तय करें, इसको लेकर भी कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है. इस मौके पर ललिता प्रसाद भट्ट, महिला मंगल दल अध्यक्ष चौहान, नितिन गौड़, सचिन, प्रेम सेमवाल सहित अन्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: नेशनल गेम्स 2024 से पहले उत्तराखंड का खेल इंफ्रास्ट्रक्चर संवारेंगे इन्वेस्टर्स, 8 एमओयू की ग्राउंडिंग शुरू
महिला पुलिस ने छात्राओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण: पुलिस अधीक्षक की पहल पर वृहद जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत उप निरीक्षक वन्दना अग्रवाल की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उन्होंने महिला और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों, पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों, उत्तराखंड पुलिस एप के तहत महिलाओं के लिए स्पेशली बने फीचर गौरा शक्ति मॉड्यूल, साइबर अपराध, यातायात नियमों के पालन के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी.
उप निरीक्षक वंदना अग्रवाल ने बालिकाओं को बताया कि वे उनके साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध से डरें नहीं, अपितु अपराधी का सामना करने के लिए सामने आयें. इस दौरान उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा संबंधी प्रशिक्षण एवं डेमो भी दिया. उन्होंने विद्यालय की सभी छात्राओं को आश्वस्त किया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर कदम पर खड़ी है. यदि आपके पास किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए किसी का भी मोबाइल नम्बर नहीं है तो आप केवल तीन अंकीय नम्बर 112 पर कॉल करके किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता पा सकते हैं. आपकी कॉल पर नजदीकी थाना पुलिस या रुद्रप्रयाग जिले के हाईवे पेट्रोल वाहन से संबंधित कर्मचारी मदद करने के लिए आयेंगे. यह भी आगाह किया कि कभी भी 112 पर झूठी शिकायतें नहीं करनी चाहिए. शिकायत के झूठा पाये जाने पर गलत शिकायत करने वालों पर भी कार्रवाई होती है. साथ ही साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी. इन नंबरों को अपनी नोट बुक में लिखने के लिए बताया.