उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनावः जखोली ब्लॉक में 59.32 फीसदी रहा मतदान, 398 प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटियों में कैद

जखोली विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 59.32 फीसदी रहा. जो कम रहा है. जिसका मुख्य कारण लोगों का क्षेत्र से पलायन माना जा रहा है.

जखोली ब्लॉक

By

Published : Oct 11, 2019, 11:58 PM IST

रुद्रप्रयागः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जखोली विकासखंड में दूसरे चरण का मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. चुनाव संपन्न होते ही 398 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में कैद हो गया. वहीं, जखोली विकासखंड में कुल 59.32 फीसदी मतदान हुआ.

बता दें कि, जखोली विकासखंड में 101 ग्राम पंचायत, 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 6 जिला पंचायत के लिए मतदान हुआ. सुबह दस बजे तक मतदान मात्र 13 प्रतिशत हुआ. जबकि, दोपहर 12 बजे तक मतदान प्रतिशत में इजाफा होने के कारण 33 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर दो बजे तक मतदान 41 प्रतिशत रहा और चार बजे 53 प्रतिशत के साथ पांच बजे तक 59.32 मतदान ही हो पाया.

जखोली विकासखंड में 35,889 पुरुष मतदाता और 35,065 महिला मतदाता हैं. जिसमें 24,775 महिला मतदाता और 17,312 पुरुष मतदाता मिलाकर कुल 42087 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि, जखोली विकासखंड में मतदान फीसदी कम रहा है, जिसका मुख्य कारण लोगों का क्षेत्र से पलायन करना है.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनावः जानें- प्रदेश में दूसरे चरण के लिए कहां कितने फीसदी रहा मतदान

जखोली विकासखंड की बात करें तो 101 ग्राम प्रधानों के सापेक्ष में 20 प्रधान पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. 81 प्रधानों के सापेक्ष 269 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सापेक्ष में तीन सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. बाकी 37 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सीट को कब्जाने के लिए 108 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं, जिला पंचायत सदस्य के 6 वार्डों पर 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी मत पेटियों में कैद हो गया है. इस विकासखंड में संपन्न हुए दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रशासन मुस्तैद रहा. इस दौरान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक और सीडीओ ने कई पोलिंग बूथों का जायजा भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details