उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक प्रमुख ने 23 ग्राम पंचायतों ने बांटे सैनेटाइजर और मास्क

कोविड-19 की शुरुआती जांच के लिए जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने इंफ्रा रेड थर्मामीटर, सैनेटाइजर व मास्क वितरित किए.

jakholi
सैनिटाइजर व मास्क वितरित

By

Published : May 15, 2020, 7:35 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना से जंग में हर कोई आगे आ रहा है. इसी कड़ी में जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने इंफ्रा रेड थर्मामीटर, सैनेटाइजर और मास्क वितरित किए. पहले दिन 23 ग्राम पंचायतों में ये सामग्री बांटी गई. जबकि, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सहयोग से 108 ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य से जुड़ी सामग्री बांटी जाएगी.

जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रवासी लोग गांव लौट रहे हैं. उनकी सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है. इसलिए कोविड-19 की शुरुआती जांच के लिए हर ग्राम पंचायत में इंफ्रा रेड थर्मामीटर, सैनेटाइजर व मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. साथ ही जिले में बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने निजी होटल ज्वाल्पा पैलेस में रहने व खाने का प्रबंध किया गया है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना महामारी से लड़ने के लिये ऋषिकेश AIIMS कितना तैयार, निदेशक से खास बात

प्रदीप थपलियाल के इस सेवाभाव के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भी सराहना की है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बरसिर, चैंरा, नंदवाणगांव, भटवाड़ी, पौंठी, मुन्याघर, खलियाण, लिस्वाल्टा, जखवाड़ी तल्ला व मल्ला, सन, कोट, धारकुड़ी, गेंठाणा, बधाणीताल, पुजारगांव, सिरवाड़ी, पूलन, चोपड़ा, कुरछौला, तैला, धारकोट, नाग, पांजणा और कौठियाडा में इंफ्रा रेड थर्मामीटर, सैनेटाइजर व मास्क वितरित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details