उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'जंगली' बने राष्ट्रीय वनीकरण और पर्यावरण विकास बोर्ड के सदस्य - रानीगढ़ पट्टी कोट मल्ला गांव निवासी पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली

पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली को भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की राष्ट्रीय वनीकरण और पर्यावरण विकास बोर्ड में सदस्य बनाया गया है.

agat singh jangli
पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली

By

Published : Mar 17, 2021, 9:37 PM IST

रुद्रप्रयाग:रानीगढ़ पट्टी कोट मल्ला गांव निवासी पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली को भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की राष्ट्रीय वनीकरण और पर्यावरण विकास बोर्ड में बतौर विशेषज्ञ सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. ऐसे में अब ग्राम से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर वनों के विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए जगत सिंह जंगली के सुझाव लिए जाएंगे.

अगस्त्यमुनि ब्लॉक के पर्यावरणविद् जंगली बीते चार दशक से पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं. प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने 30 वर्ष पूर्व अपने गांव में ही मिश्रित वन की स्थापना की थी. इस जंगल में वर्तमान में एक लाख से अधिक प्रजाति के पेड़-पौधे व वनस्पतियां मौजूद हैं. उत्तराखंड में वन विभाग द्वारा पहले ही उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. वहीं, अब उन्हें राष्ट्रीय वनीकरण और पर्यावरण विकास बोर्ड में बतौर विशेषज्ञ सदस्य मनोनीत होने पर ग्राम स्तर पर लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:अचानक उल्टी दौड़ने लगी पूर्णागिरि एक्सप्रेस, ब्रेक फेल होने से मचा हड़कंप

जगत सिंह जंगली ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे. वनों के विकास एवं संरक्षण में आम आदमी को जोड़ना पहली प्राथमिकता होगी. इस कार्य से जहां स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिल सकेगा, वहीं वनों का संरक्षण भी होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details