रुद्रप्रयाग: देवभूमि उत्तराखंड में जागर गायन की परंपरा अतीत से चली आ रही है और जागर गायन से देवताओं की स्तुति की जाती है. वहीं मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों की अराध्य देवी भगवती राकेश्वरी के मंदिर में पौराणिक जागरों का गायन विधिवत शुरू हो गया है. पौराणिक जागरों का गायन प्रतिदिन भगवती राकेश्वरी की सांय कालीन आरती के बाद रात्रि आठ बजे से लेकर दस बजे तक किया जा रहा है. भगवती राकेश्वरी के मंदिर में दो माह तक पौराणिक जागरों का गायन किया जायेगा तथा आश्विन की दो गते को भगवती राकेश्वरी को बह्म कमल अर्पित करने के बाद पौराणिक जागरों का समापन होगा.
सावन मास में राकेश्वरी मंदिर में पौराणिक जागरों का गायन विधिवत शुरू हो गया है तथा जागर गायन में पौराणिक परम्पराओं का निर्वहन किया जा रहा है. पौराणिक जागरों का शुभारंभ भगवती राकेश्वरी की सांय कालीन आरती के बाद रात्रि आठ बजे से शुरू किया जा रहा है. पौराणिक जागरों के गायन में पूर्ण सिंह पंवार शिवराज पंवार, मुकन्दी सिंह पंवार, कार्तिक खोयाल, अमर सिंह रावत, राम सिंह पंवार, लाल सिंह रावत, विनोद पंवार तथा जसपाल खोयाल द्वारा अहम योगदान दिया जा रहा है.