रुद्रप्रयाग: अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण विशेषज्ञ वैज्ञानिक डाॅ. एचएस कप्रवाण का रविवार को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वो पिछले काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने ग्रेटर नोएडा के प्रकाश अस्पताल में अंतिम सांस ली.
पत्रकार श्याम लाल सुंदरियाल ने बताया कि IPCC की विभिन्न समितियों के साथ जुड़कर जलवायु परिवर्तन से जुड़े निष्कर्ष निकालने में एचएस कप्रवाण का अहम योगदान रहा है. इसके अलावा 2007 में संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में बाली में ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में मुख्य लेखाकार के रूप में डाॅ. कप्रवाण की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.