रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में यात्रा को देखते हुए आज जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने यात्रा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने यात्रा के सफल संचालन को लेकर शांति व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय, विद्युत व साफ-सफाई आदि से संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा.
जिला कार्यालय सभागार कक्ष में आयोजित यात्रा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने धाम में तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. ऐसे में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाये. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को पूर्व से ही आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने बड़ी लिनचोली में जीएमवीएन के एक टेंट को पुलिस को दिए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की कोविड-19 से संबंधित रिपोर्ट आवश्यक रूप से चेक कर ली जाए.
पढ़ें-कॉर्बेट में रोटेशन प्रणाली को लेकर दो फाड़, कोई कर रहा विरोध तो कहीं बंटी मिठाई
उन्होंने धाम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमों से प्रतिदिन की आख्या लेने सहित यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों, डंडी-कंडी, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि को लेकर संबंधित को निर्देशित किया. उन्होंने कहा बिना पंजीकरण के घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी का संचालन कर रहे संचालकों का नियमानुसार चालान किया जाए. बड़ी लिनचोली व केदार धाम में संचालित टेंट संचालकों का विद्युत कनेक्शन अनिवार्य है. बिना विद्युत कनेक्शन के संचालित हो रहे टेंटों का भी चिन्हीकरण किया जाए.