उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में मौसम की मार से अस्पतालों में बढ़ने लगी भीड़, मुश्किल में चारधाम यात्री - Influx of patients in Rudraprayag hospita

लगातार बदल रहे मौसम से रुद्रप्रयाग के अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. लोग सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. लगातार बदल रहे मौसम के कारण चारधाम यात्री बी परेशान हो रहे हैं.

Etv Bharat
लगातार बदल रहे मौसम से अस्पताल में लगा मरीजों का तांता

By

Published : May 28, 2023, 10:18 PM IST

Updated : May 28, 2023, 10:33 PM IST

लगातार बदल रहे मौसम से अस्पताल में लगा मरीजों का तांता

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार बदल रहे मौसम ने पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दी है. सबसे ज्यादा चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मौसम में बदलाव होने से रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. लोग इन दिनों डायरिया और सर्दी-जुखाम की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं, जबकि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं. जिला चिकित्सालय के साथ ही अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी मरीजों की भीड़ देखी जा रही है.

मई माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी ठंड है. केदारनाथ धाम में मई माह में वैसे बर्फ नहीं गिरती है, लेकिन इस बार अभी तक धाम में बर्फबारी जारी है. दो दिन धूप खिल रही है तो तीसरे दिन तेज बारिश हो रही है. ऐसे में कभी धूप, कभी बारिश तो कभी ठंड और कभी गर्मी के कारण बीमारियां भी बढ़ रही हैं. उत्तराखंड और अन्य राज्यों के मौसम में खासा अंतर है. ऐसे में बाहरी राज्यों से यहां पहुंच रहे यात्री भी यहां के मौसम के कारण बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के वरिष्ठ फीजिशियन डॉ. संजय तिवारी ने बताया मौसम परिवर्तन होने के कारण अधिकांश मरीज डायरिया, सर्दी-जुखाम और बुखार की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के मौसम का असर बाहर से आने वाले यात्रियों पर भी पड़ रहा है. ऐसे में यात्रियों को भी ठंड से बचने, गर्म कपड़े पहनने, स्वास्थ्य की जांच कराने, पैदल चलते समय गर्म पानी पीने आदि की सलाह दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंःबदरी-केदार में कारगर साबित हो रही प्रोटोकॉल व्यवस्था, VIP and VVIP से मालामाल BKTC

पुलिस ने दिया मानवता का परिचय:केदारनाथ यात्रा पर आए तेलंगाना निवासी एक यात्री का रुद्रप्रयाग पुलिस ने खोया हुआ बैग वापस दिलाया. बैग में यात्री के 25 हजार नकद और जरूरी सामान था. बैग मिलने पर यात्री साई संदीप बलवारी निवासी महबूब नगर तेलंगाना ने पुलिस का आभार जताया. परेशान हालत में श्रद्धालु अपना बैग वापस पाकर काफी खुश हुआ. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ यात्रा पर आए दिव्यांग तीर्थयात्रियों की मदद से भी मित्र पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. धाम आए एक दिव्यांग को पुलिस ने बाबा केदार के दर्शन कराकर मानवता का परिचय दिया, जिस पर यात्रियों के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया. केदारनाथ धाम यात्रा पर देश के विभिन्न कोनों से यात्री बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. पुलिस स्तर से हर श्रद्धालु को सुगम व सरल तरीके से बाबा केदार के दर्शन कराए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःchardham yatra 2023: 16 लाख के पार पहुंची यात्रियों की संख्या, केदारनाथ में टूट रहा रिकॉर्ड

Last Updated : May 28, 2023, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details