रुद्रप्रयागःअगस्त्यमुनि में घोघा जातरा की धूम रही. इस दौरान बच्चों की सांस्कृतिक जातरा के अवसर पर पूरा बाजार जै-जै घोघा माता, पयां पाती फ्यूंल्या फूल के उद्घोषों से गूंजता रहा. इस फूलदेई महोत्सव में आयोजित घोघा जातरा प्रतियोगिता में इंद्रासिणी जैली की टीम विजेता रही. जबकि, द्वितीय स्थान पर प्रावि मणिपुर और तृतीय स्थान पर राज राजेश्वरी कंडारा की टीम रही.
दरअसल, दस्तक पत्रिका परिवार की ओर से पहाड़ की पौराणिक, सांस्कृतिक विरासत फूलदेई महोत्सव एवं घोघा जातरा के 11वें भव्य आयोजन किया गया था. जिसमें विभिन्न गांवों से आई दो दर्जन से ज्यादाटीमों ने देव डोलियां के साथ नृत्य और गायन के साथ प्रतिभाग किया. बाद में स्पोर्ट्स मैदान स्थित बहुद्देशीय मंच पर हुए मुख्य कार्यक्रम में घोघा टीमों ने अपने गायन एवं नृत्य से सबका मन मोहा.