रुद्रप्रयाग: जिले के विकासखंड जखोली सभागार में 572 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक ने दो सबसे अधिक उम्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.
रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि बीते लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा केंद्रों में एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी. उन्होंने कहा कि जखोली से आरंभ हुई इस योजना के बाद प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे. जिलाधिकारी के प्रयासों से जिले के 572 आंगनबाड़ी केंद्रों में उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पिछले दो वर्षों से लंबित योजना से जनपद के आंगनबाड़ी केंद्र भी स्वच्छ ईंधन का प्रयोग कर पाएंगे.