उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LPG कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ, 572 आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे जाएंगे गैस सिलेंडर - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि बीते लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा केंद्रों में एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी. उन्होंने कहा कि जखोली से आरंभ हुई इस योजना के बाद प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे.

rudraprayag
एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

By

Published : Feb 20, 2021, 2:09 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के विकासखंड जखोली सभागार में 572 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक ने दो सबसे अधिक उम्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.

रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि बीते लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा केंद्रों में एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी. उन्होंने कहा कि जखोली से आरंभ हुई इस योजना के बाद प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे. जिलाधिकारी के प्रयासों से जिले के 572 आंगनबाड़ी केंद्रों में उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पिछले दो वर्षों से लंबित योजना से जनपद के आंगनबाड़ी केंद्र भी स्वच्छ ईंधन का प्रयोग कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: शुक्रवार को मिले 26 नए मरीज, चौबीस घंटे में दो मरीज की मौत

वहीं, केंद्रों पर शुद्ध ईंधन के प्रयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा व छोटे बच्चों में स्वास्थ्य समस्या से छुटकारा मिलेगा. साथ ही एलपीजी के उपयोग में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को कम करने में भी मदद मिलेगी. जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि जखोली विकास खंड के लिए 150, अगस्त्यमुनि के लिए 310 और ऊखीमठ के लिए 112 गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे. जनपद के कुल 572 आंगनबाड़ी केंद्रों को इस योजना से लाभांवित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details