रुद्रप्रयाग: पर्यटन एवं उद्यानीकरण की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रुद्रप्रयाग जिले में बने पहले पहाड़ी शैली के हार्टी टूरिज्म (होम स्टे) का शुभारंभ कर दिया गया है. केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जैबरी बासा के नाम से बने हार्टी टूरिज्म भवन का उद्घाटन किया.
बता दें ऊखीमठ में वर्ष 1963 में राजकीय आदर्श उद्यान नर्सरी स्थापित की गई थी, जो करीब दो हेक्टेयर भू-भाग में फैली है. क्षेत्र की नैसर्गिक सुंदरता को देखते हुए सरकार ने वर्ष 2020 में इस नर्सरी को हॉर्टी टूरिज्म भवन (औद्यानिकी पर्यटन केंद्र) के रूप में विकसित करने की योजना बनाई. जनवरी 2021 में राजकीय आदर्श उद्यान केंद्र के लिए जिला योजना से 1 करोड़ 39 लाख 86 हजार रुपए में तैयार किए गए हार्टी टूरिज्म भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने किया.
रुद्रप्रयाग में पहाड़ी शैली में बने पहले हॉर्टी टूरिज्म भवन का शुभारंभ पढे़ं-UKSSSC भर्ती घोटाला के खिलाफ पूरे उत्तराखंड में प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने खून से लिखा सीएम को पत्र
कुंड-ऊखीमठ मोटर मार्ग पर संसारी के पास बने टूरिज्म भवन और कैंटीन का आनंद देश-विदेश के पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को मिलेगा. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इस मौके पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा उद्यान विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से तैयार किए गए टूरिज्म भवन जैबरी बासा एक सराहनीय पहल है. ऐसे पर्यटक स्थल एवं भ्रमण केंद्र तैयार होने से कई स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा अन्य विभागों को भी अपनी भूमि पर इस तरह की योजनाएं शुरू करने का प्रयास करना चाहिए.
पढे़ं-UKSSSC भर्ती घोटाला: भुवन कापड़ी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, CBI जांच की मांग
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा जनपद में पर्यटन की गतिविधियों एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. उद्यान विभाग की ओर से पारम्परिक पहाड़ी शैली में तैयार होम स्टे जैबरी बासा इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. जिलाधिकारी ने कहा यहां पर एनआरएलएम में गठित बद्री केदार स्वयं सहायता समूह ही इसका संचालन करेंगे.