उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: तीन लोगों को खांसी और बुखार की शिकायत, एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती

रविवार को तीन और लोगों में खांसी, बुखार की शिकायत थी. जिसके बाद उन्हें उन्हें कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

corona cases in rudraprayag news, रुद्रप्रयाग कोरोना वायरस संदिग्ध समाचार
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तीन संदिग्ध.

By

Published : Mar 29, 2020, 10:45 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस को लेकर जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है. किसी भी संभावना और आशंका पर सीधे संबंधित व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है. रविवार को तीन ने लोगों में खांसी, बुखार की शिकायत थी. जिसके बाद उन्हें उन्हें कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि पूर्व में कोटेश्वर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती चार लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जिसके बाद भी उन्हें कुेछ दिन आइसोलेशन वार्ड में रोका गया. रविवार को चारों लोगों को छुट्टी दे दी गई.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सेलिब्रिटीज की जनता से अपील

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जिले में स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है. वहीं, पूरी स्थिति नजर रखी जा रही है. साथ ही थोड़ी सी भी आशंका होने पर भी संबंधित व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details