उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में चोरों के हौसले बुलंद, एक सप्ताह में दो घरों से लाखों की चोरी - Rudraprayag News

रुद्रप्रयाग में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान पार कर दिया है. शादी वाले घरों में चोरी होने से लोग दहशत में हैं.

Rudraprayag News
रुद्रप्रयाग में चोरों के हौसले बुलंद

By

Published : Oct 27, 2020, 6:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के बेलणी में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. जिला मुख्यालय का बेलणी क्षेत्र राजस्व पुलिस क्षेत्र में आता है और चोर यहां एक के बाद एक शादी वाले घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक सप्ताह के भीतर चोरों ने दो घरों में लाखों का कैश, ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया है.

बता दें कि, जिला मुख्यालय के बेलणी में किराए पर रहने वाले राजेंद्र सिंह अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए थे. बीते दिन जब वे गांव से अपने घर लौटे तो देखा कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जब राजेंद्र सिंह ने घर का कमरा देखा तो अलमारी टूटी दिखी. इस दौरान राजेंद्र को लॉक से दो सोने की माला एवं एक स्मार्टफोन गायब मिला. चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि बीते रोज बेलणी के एक घर में चोरों ने ज्वैलरी एवं कैश की चोरी के साथ ही दो शराब की बोतलें मिलीं.

ये भी पढ़ें:राज्यसभा का 'रण': नरेश बंसल उत्तराखंड से बीजेपी के उम्मीदवार

वहीं, एक सप्ताह पूर्व भी बेलणी में चोरों ने एक घर से दस लाख कैश एवं चार लाख की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया था. दोनों घरों में शादी होने वाली थी. ऐसे में घर में शादी के लिए सामान व ज्वैलरी रखी हुई थी. जिला मुख्यालय में चोरी की बढ़ती घटनों से लोग दहशत में हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details