रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के कारण उपजी परिस्थितियों को देखते हुए कई संगठनों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. अगस्त्य कीर्तन मण्डली अगस्त्यमुनि ने एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है. वहीं, उत्तराखंड महिला वीरांगना संगठन अगस्त्यमुनि की महिलाओं ने 27,907 रुपये एकत्रित कर जिलाधिकारी कोष में जमा कराया है.
अगस्त्य कीर्तन मण्डली की अध्यक्ष शाकम्बरी खत्री तथा वीरांगना महिला संगठन की अध्यक्ष माधुरी नेगी ने ये चेक जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को सौंपा. वहीं, अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन से जुड़े शिक्षकों ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है. इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष मलकराज तथा महामंत्री कमललाल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर सहमति दी है.