रुद्रप्रयाग: आगामी यात्रा सीजन में तीर्थयात्रियों को केदारपुरी में बहुत सी चीजें बदली-बदली नजर आएंगी. एक तरफ जहां केदारनाथ मंदिर के पीछे शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य पूरा हो जाएगा. वहीं, तीन गुफाओं में श्रद्धालु आसानी से योग ध्यान कर सकेंगे. इसके अलावा प्रशासन की ओर से प्रसाद के रूप में तीर्थयात्रियों को छोटे-छोटे शिवलिंग भी दिए जाएंगे. जिन्हें श्रद्धालु अपने घर ले जाकर भगवान केदारनाथ के रूप में पूजा-अर्चना कर सकेंगे. इन शिवलिंगों को केदारपुरी के पत्थरों से बनाया जा रहा है और अब तक दस हजार से ज्यादा शिवलिंगों को बनाया जा चुका है. अगले वर्ष कपाट खुलने से पहले एक लाख शिवलिंगों को तैयार कर लिया जाएगा.
बाबा केदार के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु स्मृति के रूप में शिवलिंग को अपने साथ घर ले जा सकेंगे. धाम में पुनर्निर्माण कार्य कर रही वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से केदारपुरी के पत्थरों से 10 हजार शिवलिंग बनाए गए हैं. वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी केदारपुरी के पत्थरों से शिवलिंग बनाने में जुटी है. मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के किनारों के साथ ही केदारपुरी के अलग-अलग हिस्सों से छोटे गोलनुमा पत्थरों को गंगाजल से साफ करने के बाद उन्हें तराशकर छोटे-छोटे शिवलिंग तैयार किए जा रहे हैं.