उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ मंदिर प्रशासन की पहल, प्रसाद स्वरूप भक्तों के घर विराजमान होंगे 'भोलेनाथ'

बाबा केदार के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु स्मृति के रूप में शिवलिंग को अपने साथ घर ले जा सकेंगे. अगले वर्ष कपाट खुलने से पहले एक लाख शिवलिंगों को तैयार कर लिया जाएगा.

Kedarnath News
केदारनाथ मंदिर प्रशासन की पहल.

By

Published : Nov 10, 2020, 3:45 PM IST

रुद्रप्रयाग: आगामी यात्रा सीजन में तीर्थयात्रियों को केदारपुरी में बहुत सी चीजें बदली-बदली नजर आएंगी. एक तरफ जहां केदारनाथ मंदिर के पीछे शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य पूरा हो जाएगा. वहीं, तीन गुफाओं में श्रद्धालु आसानी से योग ध्यान कर सकेंगे. इसके अलावा प्रशासन की ओर से प्रसाद के रूप में तीर्थयात्रियों को छोटे-छोटे शिवलिंग भी दिए जाएंगे. जिन्हें श्रद्धालु अपने घर ले जाकर भगवान केदारनाथ के रूप में पूजा-अर्चना कर सकेंगे. इन शिवलिंगों को केदारपुरी के पत्थरों से बनाया जा रहा है और अब तक दस हजार से ज्यादा शिवलिंगों को बनाया जा चुका है. अगले वर्ष कपाट खुलने से पहले एक लाख शिवलिंगों को तैयार कर लिया जाएगा.

बाबा केदार के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु स्मृति के रूप में शिवलिंग को अपने साथ घर ले जा सकेंगे. धाम में पुनर्निर्माण कार्य कर रही वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से केदारपुरी के पत्थरों से 10 हजार शिवलिंग बनाए गए हैं. वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी केदारपुरी के पत्थरों से शिवलिंग बनाने में जुटी है. मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के किनारों के साथ ही केदारपुरी के अलग-अलग हिस्सों से छोटे गोलनुमा पत्थरों को गंगाजल से साफ करने के बाद उन्हें तराशकर छोटे-छोटे शिवलिंग तैयार किए जा रहे हैं.

प्रसाद स्वरूप भक्तों के घर विराजमान होंगे 'भोलेनाथ'.

ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

काले और सफेद रंग के शिवलिंग के बीच में भगवान आशुतोष का त्रिशूल उकेरा गया है. वर्ष 2021 में केदारनाथ के कपाट खुलने से पूर्व कंपनी की ओर से एक लाख शिवलिंग तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है और यात्राकाल में केदारनाथ में स्टॉल लगाकर न्यूनतम मूल्य में देश-विदेश के श्रद्धालुओं को ये शिवलिंग उपलब्ध कराए जाएंगे.

वुड स्टोन कंपनी के प्रबंधक मनोज सेमवाल का कहना है कि आगामी यात्रा से इस कार्य को पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान से जोड़कर केदारनाथ में स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इससे धार्मिक आस्था को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं, श्रद्धालुओं को न्यूनतम मूल्य पर शिवलिंग दिए जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details