उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारघाटी की पवित्रता पर अवैध शराब और मांस का दाग, गौरीकुंड में आस्था से खिलवाड़ - गौरीकुंड

केदारनाथ धाम के मुख्य यात्रा पड़ाव गौरीकुंड में खुलेआम शराब और मांस के सेवन का मामला सामने आया है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने इसका खुलासा किया गया है और सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि गौरीकुंड में मांस और शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

gaurikund
केदारनाथ धाम

By

Published : Sep 17, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 2:55 PM IST

रुद्रप्रयाग:करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के मुख्य यात्रा पड़ाव गौरीकुंड में खुलेआम शराब और मांस का सेवन किया जा रहा है. गौरीकुंड में निवास करने वाले नेपाली मूल के अधिकांश लोग इसी कार्य में जुटे हुए हैं. गौरीकुंड में पुलिस चौकी होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होना और मांस व शराब को खुलेआम बेचा जाना बेहद चिंता का विषय बन गया है.

आखिर केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव में इस तरह से शराब व मांस का सेवन होना धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ है. कुछ स्थानीय लोगों ने इसका खुलासा किया है और सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय युवाओं ने कई किलो मांस व शराब की बोतलों को जमीन में दफना दिया है.

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में केदारनाथ ज्योतिर्लिंग को अग्रणी माना जाता है. प्रत्येक वर्ष लाखों यात्री बाबा केदार के दरबार में आते हैं लेकिन यहां आने वाले यात्रियों की आस्था को तब ठेस पहुंचती है, जब उन्हें केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ावों में शराब व मांस का सेवन होने की जानकारी मिलती है.

केदारनाथ के यात्रा पड़ाव गौरीकुंड में आस्था से खिलवाड़.

केदारनाथ धाम का मुख्य पड़ाव गौरीकुंड है. यहीं से भगवान केदारनाथ की पैदल यात्रा शुरू होती है. गौरीकुंड में स्थानीय से लेकर बाहरी राज्यों के लोग अपना व्यवसाय करते हैं. यहां सबसे अधिक संख्या नेपाली मूल के लोगों की है और ये नेपाली मूल के ही कुछ लोग इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं. यह कार्य यहां विगत कई वर्षों से चल रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. गौरीकुंड में पुलिस चौकी के अलावा प्रशासन की ओर से सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, बावजूद इसके यहां पर शराब व मांस को खुलेआम बेचा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाने का विरोध, तीर्थ पुरोहित दे रहे पहरा

इस बात का खुलासा तब हुआ, जब कुछ स्थानीय लोगों ने यहां की दुकानों में छापा मारा और कुछ नेपालियों की दुकानों से भारी मात्रा में शराब व मांस पाया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसका काफी विरोध भी किया. फिर मांस व शराब की बोतलों को फोड़कर जमीन में दफनाया गया. गौरीकुंड के व्यापारी सुशील गोस्वामी ने कहा कि यात्रा पड़ावों में शराब व मांस की सप्लाई होना आस्था के साथ खिलवाड़ है.

भक्त हजारों किलोमीटर दूर से यहां बाबा के दर्शनों को आते हैं, लेकिन पड़ावों पर इस प्रकार की शिकायतें मिलने के बाद यात्रियों की आस्था को भारी ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
पढ़ें-पशुओं की मंगलकामना के लिए कुमाऊं में मनाया जा रहा लोक पर्व खतड़ुवा

वहीं, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि गौरीकुंड में नेपाली मूल के लोगों द्वारा मांस और अवैध शराब बेचने की शिकायत मिली है. शिकायत मिलने के बाद चौकी इंचार्ज को कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि केदार यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में मांस और शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2022, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details