रुद्रप्रयागः केदारघाटी में खुलेआम गो गैस नाम से सिलेंडर बेचने का मामला सामने आया है. जहां घटिया क्वालिटी के पाइप और हाई प्रेशर रेगुलेटर भी बेचे जा रहे थे. मामले की भनक लगते ही मंदाकिनी वैली गैस एसोसिएशन के सदस्यों ने गो गैस के सिलेंडर से भरे वाहन को पकड़ा. पूछने पर पता चला कि गो गैस फर्जी तरीके से सिलेंडर, पाइप और हाई प्रेशर रेगुलेटर बेच रहा था. उसके बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की.
बता दें कि केदारनाथ यात्रा के दौरान अवैध तरीके से जहां माफिया यात्रा पड़ावों में शराब पहुंचाने का काम करते हैं. वहीं गलत तरीके से अन्य सामान को भी पहुंचाया और बेचा जाता है. व्यापारियों को सस्ते दामों पर सामान बेचकर बड़ा मुनाफा कमाने का धंधा भी चलता है. ये व्यापारी इसलिए केदारघाटी में आते हैं, क्योंकि 6 माह तक यात्रा सीजन के दौरान उन्हें पकड़ने वाला कोई नहीं होता है.
हर कोई यात्रा में व्यस्त रहता है. जिससे इनकी धरपकड़ नहीं हो पाती है, लेकिन घटिया सामानों को बेचने के बाद कई बार बड़ी घटनाएं भी हो जाती हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा मामला भी सामने आया है. जिसमें सिलेंडर बेचने का काम किया जा रहा था. जबकि, श्री बाबा केदारनाथ एलपीजी सॉल्यूशन नाम से कोई भी एजेंसी नहीं है, जो कि केदारघाटी में गो गैस नाम से सिलेंडर बेच रही थी. साथ ही पाइप और हाई प्रेशर रेगुलेटर भी बेचे जा रहे थे. जो किसी कंपनी के नहीं हैं और घटिया क्वालिटी के हैं.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में अवैध गैस रिफिलिंग कारोबार का भंडाफोड़, एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज