उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित होने से जखोली गांव को मिलेगी नई पहचान - Indramani Badoni

सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रमणि बडोनी और वीर भड़ माधो सिंह भंडारी की मूर्तियां ब्लाॅक मुख्यालय जखोली पहुंच गई है. जिन्हें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की राय शुमारी व सुझाव के बाद ब्लाॅक कार्यालय परिसर में सुशोभित किया जाएगा.

महापुरुषों की मूर्तियां
महापुरुषों की मूर्तियां

By

Published : Aug 28, 2021, 1:17 PM IST

रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रमणि बडोनी और वीर भड़ माधो सिंह भंडारी की मूर्तियां ब्लाॅक मुख्यालय जखोली पहुंच गई है. जिन्हें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की राय शुमारी व सुझाव के बाद ब्लाॅक कार्यालय परिसर में सुशोभित किया जाएगा.

ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने बताया कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने ब्लाॅक जखोली की धरती पर जन्म लेने वाले इन दोनों महापुरुषों की सुध लेने की जरूरत नहीं समझी थी. उन्होंने नवंबर 2019 में प्रमुख पद की शपथ लेने के साथ ही यह शपथ भी ली थी कि जखोली ब्लाॅक के प्रथम ब्लाॅक प्रमुख व उत्तराखंड राज्य आंदोलन के पुरोधा उत्तराखंड के गांधी के नाम से विख्यात स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी और प्रसिद्ध वीर भड़ माधो सिंह भंडारी की मूर्तियां सुज्जजित करूंगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 मार्च माह में कोरोनाकाल के चलते मूर्तियां बनने में देरी हुई. लेकिन अब दोनों महापुरूषों की मूर्तियां बनकर विकासखंड जखोली मुख्यालय पहुंच चुकी है.

पढ़ें:खुशखबरी: 1 सितंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा FRI, यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन

उन्होंने कहा कि सपूतों की मूर्तियां शीघ्र स्थानीय जनप्रतिनिधि के राय मश्वरे के बाद अनावरण की जाएगी. बताया कि दोनों महापुरूषों की मूर्तियां जखोली में सुशोभित होने के बाद ब्लाॅक को नई पहचान मिलेगी. साथ ही भावी पीढ़ी को भी उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details