रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रमणि बडोनी और वीर भड़ माधो सिंह भंडारी की मूर्तियां ब्लाॅक मुख्यालय जखोली पहुंच गई है. जिन्हें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की राय शुमारी व सुझाव के बाद ब्लाॅक कार्यालय परिसर में सुशोभित किया जाएगा.
ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने बताया कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने ब्लाॅक जखोली की धरती पर जन्म लेने वाले इन दोनों महापुरुषों की सुध लेने की जरूरत नहीं समझी थी. उन्होंने नवंबर 2019 में प्रमुख पद की शपथ लेने के साथ ही यह शपथ भी ली थी कि जखोली ब्लाॅक के प्रथम ब्लाॅक प्रमुख व उत्तराखंड राज्य आंदोलन के पुरोधा उत्तराखंड के गांधी के नाम से विख्यात स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी और प्रसिद्ध वीर भड़ माधो सिंह भंडारी की मूर्तियां सुज्जजित करूंगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 मार्च माह में कोरोनाकाल के चलते मूर्तियां बनने में देरी हुई. लेकिन अब दोनों महापुरूषों की मूर्तियां बनकर विकासखंड जखोली मुख्यालय पहुंच चुकी है.