उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भूख हड़ताल के दौरान अनशनकारी की बिगड़ी तबीयत, पांच दिनों से अनशन जारी - ग्रामीण अनदीप नेगी का आमरण अनशन जारी

अनशनकारी अनमदीप ने कहा कि जब तक मोटरपुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता, तब तक उसका अनशन जारी रहेगा.

अनशनकारी की बिगड़ी तबीयत
अनशनकारी की बिगड़ी तबीयत

By

Published : Nov 16, 2021, 9:29 PM IST

रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर क्षेत्र में घोलतीर-कोठगी मोटरपुल निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर ग्रामीण अनदीप नेगी का आमरण-अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा. वहीं, मंगलवार को भी डाक्टरों की टीम ने अनशनकारी की जांच की. अनशनकारी अनदीप का वजन कमजोरी होने से ढाई किलो घट गया है. जबकि, प्रशासन की ओर से अनशन समाप्त करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

बीते शुक्रवार को ग्रामीण अनदीप नेगी ने कोठगी में पुल निर्माण की मांग को लेकर अनशन शुरू किया था, जो पांचवें दिन भी जारी रहा. इस मौके पर अनशनकारी ने कहा कि साल 2005-06 में स्वीकृत घोलतीर-कोठगी मोटर पुल का निर्माण को स्वीकृति मिली थी, लेकिन अभी तक पुल निर्माण के लिए बजट की स्वीकृति नहीं मिल सकी, जो दुर्भागयपूर्ण है. पुल निर्माण से तल्लानागपुर और दशज्यूला पट्टी के करीब दो दर्जन गांवों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से मोटरपुल निर्माण के लिए जनता संघर्ष कर रही है, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. जिससे ग्रामीणों ने खासा रोष बना हुआ है.

पढ़ें-जन्मदिन के एक दिन पहले मासूम को गुलदार ने बनाया शिकार, इलाज के दौरान तोड़ा दम

वहीं, मंगलवार को डाक्टरों की टीम कोठगी पहुंची, जहां अनशनकारी अनदीप के स्वास्थ्य की जांच की. डॉक्टरों का कहना है कि अनशनकारी के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है. जिससे अनशनकारी का ढाई किलो वजन कम हो गया है. साथ ही वीपी व शुगर लेवल भी कम हो रहा है. अनशनकारी ने कहा कि जब तक मोटरपुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता, तब तक उसका अनशन जारी रहेगा. समर्थन में जिलाध्यक्ष कांग्रेस ईश्वर सिंह बिष्ट, लक्ष्मण रावत, उमेश खण्डूडी, ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी, ग्राम प्रधान कोठगी हरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान छिनका देवेंद्र नेगी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details