उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिलाई करने वाली महिला के घर लगी आग, डेढ़ लाख से ज्यादा का नुकसान

पिथौरागढ़ में एक महिला के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से महिला का करीब डेढ़ साल रुपये का नुकसान हुआ है.

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग

By

Published : Oct 31, 2019, 11:43 PM IST

रुद्रप्रयाग: जनपद के बसुकेदार तहसील में एक महिला के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. भीषण आग में महिला का करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि सुदामा देवी पति प्रथम लाल के गुजरने के बाद सिलाई करके अपना जुगर बसर करती थीं.

गुरुवार को सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई. आग में घर में रखा लाखों का सामान मिनटों में राख हो गया. बताया जा रहा है कि सुदामा देवी के पास 25 हजार से भी अधिक कीमत के कपड़े थे, जोकि ग्रामीण महिलाओं द्वारा सिलाई के लिए सुदामा देवी को दिए गए थे लेकिन आग लगने से सब राख में तब्दील हो गया.

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग

पढे़ं- चमोली: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, 5 सदस्यों के तेवर हुए बागी

सुदामा देवी ने बताया कि आग में 27 हजार रुपये की नकदी समेत टीवी, रजाई-गद्दे, मशीन और अन्य सामान भी जलकर राख हो गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details