उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: कोरोना से 'जंग' में होटल मालिकों ने बढ़ाया हाथ, प्रशासन को 14 दिन के लिए दिया होटल - Migrants returned to Rudraprayag

रुद्रप्रयाग के सभी होटल संचालकों ने अपने होटल 14 दिन के लिए प्रशासन को निशुल्क दिए हैं. बाहर से आने वाले प्रवासियों को इन होटलों में क्वारंटीन किया जा रहा है.

दान किया होटल
दान किया होटल

By

Published : May 14, 2020, 3:54 PM IST

Updated : May 14, 2020, 5:27 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के सभी होटल संचालकों द्वारा अपने होटल 14 दिन के लिए प्रशासन को निशुल्क दिया गया है. इन 14 दिनों में बाहर से आने वाले लोगों को होटलों में क्वारंटीन किया जा रहा है. जिसमें दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र सहित अन्य क्षेत्रों से यहां पहुंच रहे लोगों को गांव भेजने के बजाय होटलों में भेजा जा रहा है.

प्रशासन को 14 दिन के लिए दिया होटल.

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि होटल संचालक भी कोरोना महामारी से लड़ने में प्रशासन के साथ खड़े हुए हैं. सभी होटल 14 दिन के लिए प्रशासन के पास निशुल्क हैं. ऐसे में बाहर से आए लोगों को इन्हीं होटलों में क्वारंटीन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि होटल स्वामियों का यह निर्णय कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती प्रदान करेगा. प्रशासन को हर स्तर से सहयोग मिल रहा है और यही हमारी ताकत है.

पढ़ें-मजदूर घर जाने को काट रहे कलेक्ट्रेट का चक्कर, नहीं हो रही कोई सुनवाई

वहीं महानगरों से लौट रहे लोगों को गांव भेजने पर ग्रामीण भी एतराज जता रहे हैं. दरअसल, ग्रामीण भी कोरोना संक्रमण की आशंका जता रहे है. ऐसे में अब बाहर से आए ग्रामीणों को गांव भेजने के बजाय होटलों में क्वारंटीन किया जा रहा है.

Last Updated : May 14, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details