रुद्रप्रयाग: यात्रा सीजन में केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग के नाम पर भारी धांधली हुई है. आये दिन टिकट के नाम पर पैसा वसूलने के आरोप में कोई न कोई आरोपी गिरफ्तार हो रहा है. एक सप्ताह के भीतर तीन आरोपियों को पुलिस ने हरिद्वार से दबोचा है. जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है.
दरअसल, यात्रा सीजन के दौरान कई तीर्थ यात्री हरिद्वार या अन्य क्षेत्रों में हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं. बाद में यात्रियों के साथ धोखा हो जाता है. कासगंज के रहने वाले रोहित चतुर्वेदी नाम के यात्री ने इसी मामले में गुप्तकाशी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि ऋषिकेश की एक्सप्लोर इंडिया डेस्टिनेशन ट्रैवल एजेंसी को 10 यात्रियों ने दो धाम दर्शन के लिये 79 हजार रुपये दिये थे. एजेंसी ने यात्रियों को पांच हेली टिकट देने का भी आश्वासन दिया था. लेकिन जब वे यहां पहुंचे तो उन्हें कोई हेली टिकट नहीं दिया गया और न ही धनराशि वापस लौटाई गई.