रुद्रप्रयाग:आगामी छह मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां तेज हो गई हैं. प्रशासन की ओर से यात्रा में होटल, लाॅज सहित टैक्सी यूनियनों से भी सहयोग मांगा जा रहा है. इसी कड़ी में जगह-जगह बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. गुप्तकाशी में आयोजित बैठक में व्यापारियों (Hotel Association in Chardhama Yatra meeting) ने एनएच विभाग (Functioning of NH) के खिलाफ जमकर हंगामा किया. व्यापारियों ने कहा कि ऑल वेदर रोड का कार्य कर रही कंपनी ने सीतापुर में पेयजल लाइन को ध्वस्त किया है. जिसे दुरुस्त करने में अब कंपनी आनाकानी कर रही है. कंपनी ने व्यापारियों से जो वायदे किये उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है. ऐसे में व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है.
बता दें इन दिनों रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर स्थानीय व्यापार संघ, होटल एसोसिएशन एवं टैक्सी यूनियनों के साथ बैठकें कर रहे हैं. यात्रा के सफल संचालन के लिये केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गुप्तकाशी में आज बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला प्रशासन की ओर से सभी से यात्रा के दौरान सहयोग की अपेक्षा की गई. डीएम ने यात्रा के सफल संचालन के लिये व्यापारियों से सुझाव भी मांगे. उन्होंने यात्राकाल के दौरान व्यापारियों की संभावित समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. साथ ही उम्मीद जताई कि व्यापार मंडल भी यात्रा में जिला प्रशासन को सहयोग देते हुए महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करेगा.
पढ़ें-डॉक्टर निधि उनियाल के मामले पर CM सख्त, तबादला रोका, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार करेंगी जांच
उन्होंने कहा यहां आने वाला हर यात्री बेहतर अनुभव के साथ लौटे, ऐसा हम सभी का ध्येय होना चाहिए. अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज गुप्तकाशी में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा होटल एसोसिएशन व व्यापारियों का जिला प्रशासन से परस्पर समन्वय होना आवश्यक है. डीएम ने केदारनाथ में बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना जताई तथा पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों से व्यवहारिक संवाद व आचरण सहित उन्हें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने, ओवर रेटिंग व एक्सपायरी डेट वाली सामग्री की बिक्री न करने आदि कई पहलुओं में होटल व व्यापार एसोसिएशन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया.