उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा बैठक में होटल एसोसिएशन ने किया हंगामा, एनएच की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल - बैठक में होटल एसोसिएशन(

चारधाम यात्रा (Chardhama Yatra) को लेकर की जा रही बैठक में होटल एसोसिएशन (Hotel Association) के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने एनएच की कार्यप्रणाली (Functioning of NH) पर सवाल उठाते हुए आक्रोश जताया.

hotel-association-raised-questions-on-functioning-of-nh-in-chardhama-yatra-meeting
चारधामा यात्रा बैठक में होटल एसोसिएशन ने किया हंगामा

By

Published : Apr 16, 2022, 2:13 PM IST

रुद्रप्रयाग:आगामी छह मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां तेज हो गई हैं. प्रशासन की ओर से यात्रा में होटल, लाॅज सहित टैक्सी यूनियनों से भी सहयोग मांगा जा रहा है. इसी कड़ी में जगह-जगह बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. गुप्तकाशी में आयोजित बैठक में व्यापारियों (Hotel Association in Chardhama Yatra meeting) ने एनएच विभाग (Functioning of NH) के खिलाफ जमकर हंगामा किया. व्यापारियों ने कहा कि ऑल वेदर रोड का कार्य कर रही कंपनी ने सीतापुर में पेयजल लाइन को ध्वस्त किया है. जिसे दुरुस्त करने में अब कंपनी आनाकानी कर रही है. कंपनी ने व्यापारियों से जो वायदे किये उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है. ऐसे में व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है.

बता दें इन दिनों रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर स्थानीय व्यापार संघ, होटल एसोसिएशन एवं टैक्सी यूनियनों के साथ बैठकें कर रहे हैं. यात्रा के सफल संचालन के लिये केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गुप्तकाशी में आज बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला प्रशासन की ओर से सभी से यात्रा के दौरान सहयोग की अपेक्षा की गई. डीएम ने यात्रा के सफल संचालन के लिये व्यापारियों से सुझाव भी मांगे. उन्होंने यात्राकाल के दौरान व्यापारियों की संभावित समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. साथ ही उम्मीद जताई कि व्यापार मंडल भी यात्रा में जिला प्रशासन को सहयोग देते हुए महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करेगा.

पढ़ें-डॉक्टर निधि उनियाल के मामले पर CM सख्त, तबादला रोका, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार करेंगी जांच

उन्होंने कहा यहां आने वाला हर यात्री बेहतर अनुभव के साथ लौटे, ऐसा हम सभी का ध्येय होना चाहिए. अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज गुप्तकाशी में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा होटल एसोसिएशन व व्यापारियों का जिला प्रशासन से परस्पर समन्वय होना आवश्यक है. डीएम ने केदारनाथ में बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना जताई तथा पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों से व्यवहारिक संवाद व आचरण सहित उन्हें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने, ओवर रेटिंग व एक्सपायरी डेट वाली सामग्री की बिक्री न करने आदि कई पहलुओं में होटल व व्यापार एसोसिएशन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया.

पढ़ें-गढ़वाल विवि की प्रोफेशनल परीक्षाओं की डेट शीट जारी, देखिए पूरा शेड्यूल

वहीं, बैठक में व्यापारियों ने एनएच विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया. व्यापारियों ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव सीतापुर में ऑल वेदर रोड का कार्य कर रही सिंगला कंपनी ने पेयजल लाइन को ध्वस्त कर दिया है. कई दिनों से पानी को लेकर स्थानीय जनता परेशान है. एनएच विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि निर्माण के दौरान कंपनी ने जो वादा जनता से किया था, उसे पूरा नहीं किया है. ऐसे में स्थानीय व्यापारी खासे आक्रोशित हैं.

पढ़ें-विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहुंची कोटद्वार, बोलीं- उत्तराखंड का विकास सर्वोपरि

होटल एसोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी ने बताया कि जिलाधिकारी को यात्रा के दौरान होने वाली विद्युत, पार्किंग एवं पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया गया है. जिलाधिकारी ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है. यदि समय पर व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होंगी तो तीर्थयात्रियों को भी परेशानी से जूझना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details