रुद्रप्रयाग:बदरीनाथ हाईवे से सटे शिवनंदी में मानकों और एनजीटी के नियमों को दरकिनार कर अवैध रूप से हॉट मिक्स प्लांट का संचालन हो रहा है. प्लांट से निकल रहे विषैले धुएं के कारण ग्रामीणों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. स्थिति ये है कि चारों ओर छुएं के काले बादल छाए हुए हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कोई एक्शन नहीं लिया गया. कार्रवाई के नाम पर पुलिस ग्रामीणों को जेल में डालने की धमकियां दे रही है.
दरअसल, इनदिनों चारधाम परियोजना का कार्य चल रहा है. कार्यदायी संस्था ने शिवनंदी में हाईवे से सटकर हॉट मिक्स प्लांट लगाया हुआ है, जिस स्थान पर प्लांट लगा हुआ है. वहां से अलकनंदा नदी करीब दो सौ मीटर दूर है. ग्रामीणों के आवासीय भवन और गौशालाएं भी दो सौ से पांच सौ मीटर के दायरे में हैं. प्लांट के तीन किमी के दायरे में शिवनंदी, निरवाली, कलना, रतूड़ा, धारकोट और घोलतीर गांव बसे हुए हैं. इस पूरे क्षेत्र में आसमान में छुएं के काले बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को सांस लेना दूभर हो रहा है.