रुद्रप्रयाग: प्रदेश में दिन पर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. रुद्रपुर के अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र में एक कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. इसके बाद केंद्र को अगले 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि सुमाड़ी में 9 और सिल्ली में 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, प्रशासन ने उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और लोगों को घरों से बेवजह बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
स्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे रुद्रप्रयाग के आइसोलेशन वॉर्ड में इलाज के लिए भेजा गया है. अन्य कर्मचारियों की कोरोना की जांच के लिए सैंपलिंग की गई है. उन्हें रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है. अस्पताल को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के लिए 2 दिन के लिए बंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: पुलिस ने तीन मोबाइल झपटमारों को दबोचा, भेजा जेल
प्रदेश में बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए काफी एहतियात बरती जा रही है. इसके बावजूद कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है. रुद्रप्रयाग के मराठा बटालियन के 38 जवान भी कोरोना पाॅजिटिव आए थे. उनका इलाज देहरादून के आर्मी अस्पताल में चल रहा है. जिला मुख्यालय के गुलाबराय स्थित एआरटीओ विभाग का एक कर्मचारी भी कोरोना पाॅजिटिव मिला है. प्रशासन की ओर से ज्यादा गंभीर मरीजों को इलाज के लिए श्रीनगर भेजा जा रहा है, जबकि सामान्य मरीजों का इलाज जिले के कोटेश्वर में ही हो रहा है.
ये भी पढ़ें: भाई-बहन के पवित्र प्रेम व समर्पण का पर्व करमा हड़ी आज, अनोखी है कहानी
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि नगर पालिका रुद्रप्रयाग के वॉर्डो में एहतियात के तौर पर सैंपल लिए गए थे. इस दौरान कई लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा आर्मी कैंट में भी कई केस मिले हैं. अगस्त्यमुनि क्षेत्र में भी लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं. जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि जिले में चरणबद्ध तरीके से कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. वर्तमान में 141 लोग ठीक हो कर डिस्चार्ज भी हुए हैं.