उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ पैदल मार्ग पर रोटेशन के आधार पर चलेंगे घोड़े-खच्चर, डीएम ने दिए आदेश - Horse and mules will be operated by rotation system on Kedarnath walkway

केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों का संचालन रोटेशन प्रणाली से किया जा रहा है. यात्रियों को हो रही दिक्कतों के बाद डीएम मयूर दीक्षित ने ये फैसला लिया.

Horse and mules will be operated by rotation system on Kedarnath walkway
केदारनाथ पैदल मार्ग पर रोटेशन प्रणाली से होगा घोड़े-खच्चरों का संचालन

By

Published : May 18, 2022, 2:56 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के संचालन से अव्यवस्थाओं एवं जाम की स्थिति पैदा हो रही है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला पंचायत एवं जीमैक्स को रोटेशन के आधार पर घोड़े-खच्चरों का संचालन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन के चलने वाले 136 घोड़े-खच्चरों एवं हाॅकरों का चालान किया गया है. जिससे 68 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया है.

बता दें केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आठ से दस हजार घोड़े-खच्चरों का संचालन होने से तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है. केदारनाथ धाम के लिए गौरीकुंड से एक ही पैदल पड़ाव है, जिस पर यात्रियों के साथ ही घोड़े-खच्चरों का भी संचालन हो रहा है. ऐसे में आये दिन तीर्थयात्री घोड़े-खच्चरों के धक्कों से खाई में गिर रहे हैं. जबकि मार्ग पर फिसलन होने से यात्री चोटिल भी हो रहे थे. ऐसे में जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की समस्या को समझते हुए अब रोटेशन के तहत घोड़े-खच्चरों का संचालन करवाना शुरू कर दिया है.

पढे़ं-चारधाम यात्रा में अबतक 29 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान, उत्तराखंड डीजी हेल्थ दे रहीं बेतुका बयान

यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों का जी मैक्स की ओर से रोटेशन के आधार पर घोड़े-खच्चरों का संचालन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसमें पहले दिन जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग के घोड़े-खच्चरों का संचालन किया जायेगा. दूसरे दिन रुद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी तथा तीसरे दिन रुद्रप्रयाग एवं अन्य जनपदों से आए घोड़े-खच्चरों का संचालन किया जाएगा. रोटेशन से संचालन होने से जहां घोडे़-खच्चरों को आराम मिलेगा. साथ ही तीर्थयात्रियों को भी परेशानियों से नहीं जूझना पड़ेगा.

पढे़ं-विश्व संग्रहालय दिवस की पूर्व संध्या पर होगी कला प्रदर्शनी, उत्तराखंड की संस्कृति बचाने का प्रयास

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया रोटेशन क्रमवार चलता रहेगा, ताकि यात्रा मार्ग में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो. यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए ये फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया यात्रा मार्ग में बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे घोड़ा-खच्चरों एवं हाॅकरों का चेकिंग अभियान करते हुए चालान की कार्रवाई की जा रही है. अब तक बिना रजिस्ट्रेशन के 136 घोड़े-खच्चरों एवं हाॅकरों का चालान किया गया है. जिससे 68 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details