रुद्रप्रयाग: प्रदेश में हो रही बर्फबारी कारोबारियों के लिये लाभदायक सिद्ध हो रही है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में लोग पर्यटन स्थलों में पहुंच रहे हैं. जिससे इन स्थलों पर व्यापार करने वाले लोगों के चहरे भी खिले हुए हैं. ऐसे में अब पर्यटक स्थलों को ओर विकसित करने की कार्य योजना बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है. जिसके लिए सरकार जगह-जगह होम-स्टे योजना लागू करने जा रही है.
रुद्रप्रयाग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बर्फबारी जहां मुसीबत बनी हुई है. वहीं, ये बर्फबारी पर्यटन व्यवसाय के लिये लाभकारी सिद्ध हो रही है. हजारों की संख्या में लोग यहां बर्फबारी का नजारा देखने पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि इस साल रिकॉर्ड तोड़ बर्फाबारी हुई है, जिसका सैलानी भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, पर्यटकों की संख्या में लगातार हो रहे इस इजाफे को देखते हुये अब प्रशासन के सामने भी चुनौतियां खड़ी हो गई है.