रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में शिव पार्वती विवाह स्थली (shiv parvati wedding venue in kedarghati) त्रियुगीनारायण मंदिर (त्रियुगीनारायण मंदिर) में पौराणिक रीति रिवाजों के साथ ऐतिहासिक हरियाली मेला धूमधाम से मनाया गया (Hariyali Mela celebrated with pomp). इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा एवं गाजे बाजों के साथ मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से जौ की हरियाली की पूजा अर्चना कर सर्वप्रथम भगवान विष्णु को अर्पित की. वहीं, 5 सितंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय वामन द्वादशी मेले को लेकर तैयारियां भी अंतिम चरण में है.
बता दें कि हर साल धुर्बा अष्टमी को क्षेत्र की खुशहाली और विश्व कल्याण के लिए त्रियुगीनारायण में हरियाली मेले का आयोजन (Hariyali fair organized in Triyuginarayan) होता है. ग्रामीणों ने अपने घरों में उगाई गई जौ के साथ गाजे बाजों के साथ त्रियुगीनारायण मंदिर प्रांगण पहुंचे. महिलाओं ने यहां पर भगवान नारायण और हरियाली की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा अर्चना की. उसके बाद सभी ग्रामीणों ने एक-एक कर यह हरियाली सर्वप्रथम भगवान विष्णु को अर्पित की.