उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने चीन सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - rudraprayag news

आक्रोशित हिंदू युवा वाहिनी एवं व्यापार संघ गुप्तकाशी ने मुख्य बाजार में चीन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी दहन किया.

पुतला दहन
पुतला दहन

By

Published : Jun 19, 2020, 7:50 PM IST

रुद्रप्रयाग: चीन और भारतीय सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद बीस भारतीय जवानों के शहीद होने पर आक्रोशित हिंदू युवा वाहिनी एवं व्यापार संघ गुप्तकाशी ने मुख्य बाजार में चीन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी दहन किया.

इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि गत दिनों जमीन विवाद से उपजे आक्रोश के मद्देनजर चीनी सैनिकों ने छल से भारतीय सैनिकों पर हमला किया था. ऐसे में समूचे देश में चीन के विरुद्ध आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

पढ़ेंः भारत-चीन विवाद: उत्तराखंड पुलिस विभाग ने चीन के Zoom app पर लगाया प्रतिबंध

उन्होंने कहा कि मोबाइल में सभी चीनी एप को अनइन्स्टॉल किया जा चुका है. ये कोशिश होगी कि भविष्य में चाइनीज सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details