रुद्रप्रयाग:हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने गुरूवार सुबह सपरिवार बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं. केदारनाथ मंदिर परिसर में बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राज्यपाल को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, भस्म, रूद्राक्ष माला भेंट की. इस अवसर पर मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, यात्रा मजिस्ट्रेट योगेश मेहरा और कार्याधिकारी आरसी तिवारी मौजूद रहे.
बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचे हिमाचल राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, परिवार संग टेका मत्था - Chardham Yatra 2023
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आज अपने पूरे परिवार के साथ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे. इसी बीच उन्होंने भगवान बदरीविशाल और बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया. वहीं, बीकेटीसी अध्यक्ष ने राज्यपाल की अगवानी की.
केदारनाथ दर्शन के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे. हेलीपैड पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय और बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राज्यपाल की अगवानी की. भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के बाद मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राज्यपाल को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, अंगवस्त्र, तुलसी माला भेंट की. इसी बीच उनके साथ यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा, मंदिर समिति बदरीनाथ के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी और मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:गंगोत्री धाम पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, श्रद्धालुओं से लिया फीडबैक
राज्यपाल ने अपने संदेश में बदरीनाथ -केदारनाथ की यात्रा व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश सरकार और मंदिर समिति की प्रशंसा की. साथ ही कहा कि वह बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दर्शन से अभिभूत हैं. उल्लेखनीय है कि विगत दिनों बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राजभवन शिमला में राज्यपाल से भेंट की और उन्हें चारधाम यात्रा के लिए आमंत्रण दिया था. उनके निमंत्रण को स्वीकार करते हुए आज वो अपने परिवार के साथ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में मत्था टेकने के लिए पहुंचे हैं. 22 अप्रैल को चारधाम यात्रा के लिए कपाट खुले थे, तभी से देशभर के विभिन्न राज्यों से भक्तों के आने का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ें:Mussoorie@200: पूर्वज के बसाए मसूरी को हुए 200 साल, कार्यक्रम में शामिल होने आईं कैप्टन यंग की वंशज रिचिल