उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Aug 2, 2019, 5:38 PM IST

ETV Bharat / state

जल्दी सड़क बनाने के चक्कर में धड़ल्ले से हो रहा विस्फोट, सूख रहे हैं  प्राकृतिक जल स्रोत

पहाड़ी क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों में मानवीय हस्तक्षेप से प्राकृतिक जल स्रोत सूखने लगे हैं. यह समस्या पहाड़ी इलाकों में सड़क निर्माण में अधिक विस्फोट किए जाने से पैदा हो रही है.

रुद्रप्रयाग के पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की समस्या.

रुद्रप्रयाग: पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र जल स्रोतों पर निर्भर हैं. यहां तक कि जंगली जानवर भी इन प्राकृतिक स्रोतों से अपनी प्यास बुझाते हैं. अब ये प्राकृतिक जल स्रोत सूखने लगे हैं. पानी के अभाव से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह एक ऐसा संकेत है जिससे हमारा भविष्य भी खतरे में पड़ सकता है.

पहाड़ी क्षेत्रों में मानवीय छेड़छाड़ के कारण जल का संकट पैदा हो रहा है. धीरे-धीरे प्राकृतिक जल स्रोत सूख रहे हैं और लोग दिन-प्रतिदिन बढ़ते पेयजल संकट के कारण बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हो रहे हैं. रुदप्रयाग जिले की ग्राम पंचायत खांखरा के छांतीखाल गांव के ग्रामीण वर्षों से गांव के ऊपर स्थित प्राकृतिक जल स्रोत पर निर्भर थे.

रुद्रप्रयाग के पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की समस्या.

ग्रामीण मीना देवी और ऊषा देवी ने बताया कि इस जल स्रोत से पेयजल के साथ ही खेतों की सिंचाई भी की जाती थी. बीते पांच साल पहले गांव में विकास के लिए सड़क को जल्दी बनाने के लिए ठेकेदार ने ज्यादा ब्लास्ट करवा दिए. इससे जल स्रोत धीरे-धीरे सूखने लगे. अब स्थिति यह है कि गांव के जल स्रोत में एक बूंद पानी भी नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ें:24 घंटे से बंद है चंपावत-टनकपुर NH-9, पहाड़ों से लगातार गिर रहे हैं पत्थर

यह परेशानी सिर्फ रुद्रप्रयाग के छांतीखाल गांव की नहीं है, बल्कि ऐसे सैकड़ों गांव पहाड़ में हैं, जहां प्राकृतिक जल स्रोत किसी न किसी कारण से सूख गए हैं. यही नहीं सरकार की ओर से बनाई गई पेयजल लाइनों के जल स्रोत भी धीरे-धीरे सूख रहे हैं. आंकडों की अगर बात की जाय तो जल संस्थान रुद्रप्रयाग के अंतर्गत 278 पेयजल योजनाओं के 300 पेयजल स्रोत हैं. इनमें से 28 स्रोत सूखने के कगार पर हैं. वहीं स्वजल योजना के भी एक हजार 642 जल स्रोत हैं, जिसमें से करीब दस प्रतिशत जल स्रोत सूख चुके हैं.

इस मामले में डीएम मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि इस बार 54 ग्राम पंचायतों में लोगों की सहभागिता से जल संरक्षण का कार्य करवाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर सड़क निर्माण में विस्फोट करने से जल स्रोत सूख रहे हैं, तो इसकी जिम्मेदारी विभाग की ही होगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की पेयजल समस्या को दूर किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details