रुद्रप्रयाग:बाबा केदारनाथ की तृतीय चरण की यात्रा अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है. पहले जहां मानसून सीजन (Uttarakhand Monsoon Season) में एक से डेढ़ हजार के करीब तीर्थयात्री बाबा केदार (Uttarakhand Kedarnath Dham) के दर्शनों के लिए पहुंच रहे थे, वहीं अब यात्रा का आंकड़ा साढ़े चार हजार हो गया है. हर दिन यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं बाबा केदारनाथ के दरबार में अब तक 10 लाख 60 हजार से अधिक भक्त मत्था टेक चुके हैं. विश्व विख्यात केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिये आने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर है. धाम जाने वाली हेली सेवाएं (Kedarnath Dham Heli Service) जल्द ही केदारघाटी (Kedarghati) का रुख करने वाली हैं.
साथ ही बारिश का असर कम होने के बाद एक बार फिर से केदारनाथ धाम में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. प्रत्येक दिन चार से पांच हजार के बीच यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. 10 सितम्बर तक केदारघाटी में आठ हेली सेवाएं पहुंच जाएंगी. हेली सेवाओं (Kedarnath Dham Heli Service) के पहुंचने से धाम की यात्रा आसान हो जाएगी. फिलहाल एक ही हेली सेवा धाम के लिये अपनी सेवाएं दे रही है. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ की यात्रा पर इस बार रिकार्ड संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. चार माह की यात्रा में दस लाख 60 हजार के करीब यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जो कि अब तक केदारनाथ यात्रा के हिसाब से एक रिकार्ड है.