रुद्रप्रयाग:लंबे इंतजार के बाद बाबा केदारनाथ के लिए गुरुवार सुबह (16 मई) से हेली सेवाएं शुरू दी गई हैं. इस कदम से देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है. केदारनाथ के लिए 9 हेलीपैड से 8 कंपनियों ने अपनी सेवाएं शुरू की हैं.
बता दें कि उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथारिटी (यूकाडा) की ओर से हेली सेवा की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार को डॉयरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सभी हेलीपैड का निरीक्षण भी किया था. जिसके बाद गुरुवार सुबह डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद हेली सेवा शुरू कर दी गई. अब श्रद्धालु हेली सेवा के जरिए केदारनाथ पहुंचने भी लगे हैं.