उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदार यात्रा: खत्म हुआ श्रद्धालुओं का इंतजार, 8 कंपनियों के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान

बाबा केदारनाथ के लिए गुरुवार सुबह (16 मई) से हेली सेवाएं शुरू दी गई हैं. डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद हेली सेवा शुरू कर दी गई और श्रद्धालु हेली सेवा के जरिए केदारनाथ पहुंचने भी लगे हैं.

8 हेली कंपनियों की उड़ान शुरू

By

Published : May 16, 2019, 2:16 PM IST

Updated : May 16, 2019, 5:29 PM IST

रुद्रप्रयाग:लंबे इंतजार के बाद बाबा केदारनाथ के लिए गुरुवार सुबह (16 मई) से हेली सेवाएं शुरू दी गई हैं. इस कदम से देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है. केदारनाथ के लिए 9 हेलीपैड से 8 कंपनियों ने अपनी सेवाएं शुरू की हैं.

बता दें कि उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथारिटी (यूकाडा) की ओर से हेली सेवा की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार को डॉयरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सभी हेलीपैड का निरीक्षण भी किया था. जिसके बाद गुरुवार सुबह डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद हेली सेवा शुरू कर दी गई. अब श्रद्धालु हेली सेवा के जरिए केदारनाथ पहुंचने भी लगे हैं.

पढ़ें:आग ने छिना जंगली जानवरों का आशियाना, आबादी वाले इलाके में खींच ला रही भूख-प्यास

वहीं, सुरक्षा टीम ने हेलीकाप्टरों की तकनीकी रूप से फिटनेस की जांच की. मानकों के अनुरूप कंपनियों के इंतजाम पूरे होने पर ही डीजीसीए ने हेली सेवा शुरू करने की अनुमति दी.

ये कंपनियां करेंगी हेली सेवा का संचालन-

हेलीपैड हेली कंपनी
गुप्तकाशी (3 हेलीपैड) आर्यन एविएशन, एरो क्राफ्ट
सेरसी (2 हेलापैड) हिमालयन हैरिटेज, ग्लोबल वेस्ट्रा
फाटा (4 हेलीपैड) पवन हंस, इंडो क्राफ्ट, यूटी एयर, खंभी एविएशन
Last Updated : May 16, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details