रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम में सोमवार को हेलिपैड पर लैंडिंग के वक्त एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के समय हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं. हालांकि उन्हें हल्की चोटें जरुर आई हैं.
जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर यूटी एयर कंपनी का था. प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण लैंडिग के समय संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है. इस हादसे में हेलीकॉप्टर को काफी नुकसान पहुंचा है.
केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश पढ़ें- चारधाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, 28 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री कर चुके दर्शन
हेलीकॉप्टर फाटा से तीर्थयात्रियों को लेकर केदारनाथ जा रहा था. इस दौरान हेलीकॉप्टर जैसी ही केदारनाथ हैलिपैड पर लैंडिंग करने लगा, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और हेलीकॉप्टर सही तरीक से लैंडिंग नहीं कर पाया. इस हादसे में हेलीकाप्टर के पीछे और पायलट की ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पायलट राजेश भारद्वाज और अन्य 6 तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई हैं.