केदारनाथ: उत्तराखंड में आज बड़ा हादसा हो गया है. दोपहर करीब 12 बजे केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि हादसा गरुड़चट्टी में हुआ. हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे, जो केदारनाथ से वापस लौट रहे थे. सभी की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन पुरुष (पायलट सहित) और चार महिलाएं शामिल हैं. स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. मृतकों में 3 यात्री गुजरात, 3 यात्री तमिलनाडु के हैं. जबकि, पायलट मुंबई का रहने वाला था. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.
रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी. मिली जानकारी के मुताबिक, आर्यन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ (Kedarnath Helicopter crash) से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था, केदारनाथ से दो किमी पहले ये हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता था.
हेलीकॉप्टर हादसे में मृतकों के नाम
- अनिल सिंह-पायलट (उम्र 57 वर्ष), निवासी-मुंबई, महाराष्ट्र.
- उर्वी बराड (उम्र 25 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
- कृति बराड (उम्र 30 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
- पूर्वा रामानुज (उम्र 26 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
- सुजाता (उम्र 56 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.
- कला (उम्र 50 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.
- प्रेम कुमार (उम्र 63 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.