रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के लिए आज से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है. डीजीसीए के निरीक्षण के बाद 6 हेलीकॉप्टर कंपनियों को उड़ान भरने की अनुमति दी गई है. हालांकि, केदारनाथ में मौसम खराब होने के कारण हेली सेवाओं को दोपहर बाद दिक्कतें हुईं. पहले दिन करीब 80 यात्रियों ने हेली सेवा से केदारनाथ की यात्रा की.
केदारनाथ धाम दर्शन को आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली. ऐसे यात्री जो पैदल और डंडी कंडी व घोड़ा खच्चर से भी जाने में असमर्थ हैं, वो हेली सेवा का लाभ उठा सकते हैं. आज सुबह से ही हेलीकॉप्टरों की गूंज एक बार फिर केदारघाटी में सुनाई देने लगी. बंद पड़े हेलीपैड पर फिर से रौनक लौट आई. हेलीपैड के बाहर यात्रियों की चहलकदमी शुरू हो गई है. डीजीसीए की अनुमति के बाद पवनहंस, आर्यन, थुम्बी, क्रिस्टल हिमालय हेली और ऐरो ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं. हेलीकॉप्टर में एक बार में 5 से 6 यात्री सवार हो रहे हैं.
बाबा केदार के दर्शन करके भक्त भी बेहद खुश हैं. बाबा केदार की सायंकालीन आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं. 18 सितंबर से अभी तक नौ हजार से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. हाईकोर्ट के आदेश पर यात्री ई-पास के जरिये बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. एक दिन में आठ सौ ई-पास ही जारी हो रहे हैं. भक्त पैदल मार्ग से बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.