उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में बर्फबारी का देखें लेटेस्ट वीडियो, धाम का नजारा हुआ दिलकश - रुद्रप्रयाग न्यूज

उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. वहीं केदारनाथ धाम में बर्फबारी (Kedarnath Dham Snowfall) का दौर जारी है. बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में भीषण ठंड पड़नी शुरू हो गई है.

kedarnath dham
केदारनाथ धाम

By

Published : Dec 25, 2021, 11:00 AM IST

रुदप्रयाग:विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham Snowfall) में आज अचानक मौसम खराब होने पर जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में भीषण ठंड पड़नी शुरू हो गई है. इसके अलावा धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य भी बाधित हो गये हैं.

केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के बाद बर्फबारी शुरू हो गई है. धाम में एक फीट तक ताजा बर्फबारी हो गई है. बर्फबारी के बाद धाम में अत्यधिक ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बर्फबारी के कारण ठप पड़ गये हैं. बर्फबारी के कारण धाम में रह रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

केदारनाथ धाम में बर्फबारी

पढ़ें-उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला, जानिए अपने शहर का हाल

धाम में अभी भी दो सौ के लगभग कर्मचारी, मजदूर, महात्मा और पुलिस के जवान रह रहे हैं. लेकिन बर्फबारी के कारण उन्हे भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. धाम में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण नदी नाले सब जमने लग गये हैं. अगर बर्फबारी का दौर इसी प्रकार जारी रही तो आने वाले कुछ दिनों में धाम में रह रहे सभी लोग वापस लौट जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details