उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फ की सफेद चादर से ढका मद्महेश्वर धाम, खूबसूरत बना नजारा - Uttarakhand Weather News

पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. धाम में सीजन की यह तीसरी बर्फबारी है.

मद्महेश्वर धाम
मद्महेश्वर धाम

By

Published : Nov 20, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 7:51 PM IST

रुद्रप्रयाग: द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम में जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद धाम पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है. बर्फबारी के बाद मद्महेश्वर धाम का भव्य नजारा देखते ही बन रहा है. यह बर्फबारी धाम के कपाट बंद होने के बाद हुई है.

बर्फ की सफेद चादर से ढका मद्महेश्वर धाम.

पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. धाम में सीजन की यह तीसरी बर्फबारी है. तीसरी बार मद्महेश्वर धाम में डेढ़ फीट से अधिक बर्फबारी हुई है. धाम के चारों ओर बर्फ की बर्फ नजर आ रही है. बर्फबारी के बाद धाम की भव्यता देखते ही बन रही है. हालांकि मद्महेश्वर धाम के कपाट बृहस्पतिवार को बंद हो गए हैं और भगवान मद्महेश्वर की डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए प्रस्थान कर चुकी है, मगर यह बर्फबारी कपाट बंद होने के बाद हुई है. बता दें कि मद्महेश्वर धाम में भगवान शंकर के मध्य भाग की पूजा होती है और इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण यहां यात्रियों की संख्या काफी कम रही.

पढ़ें-उत्तराखंड में बर्फबारी से खिले किसानों के चेहरे, खेती के लिए मुफीद हिमपात

भगवान मद्महेश्वर की डोली ने लोगों ने किया भव्य स्वागत

पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली शुक्रवार को द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रांसी पहुंची. डोली आगमन पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर डोली का भव्य स्वागत किया. शनिवार को भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए अंतिम रात्रि प्रवास के लिए गिरिया गांव पहुंचेगी. रविवार को अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी. सोमवार से भगवान मद्महेश्वर की शीतकालीन पूजा ओंकारेश्वर मंदिर में विधिवत शुरू होगी.

Last Updated : Nov 20, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details