रुद्रप्रयागः द्वितीय केदार के रूप में विश्व विख्यात मदमहेश्वर धाम में जमकर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से पूरा मदमहेश्वर धाम सफेद नजर आ रहा है. धाम में 10 फीट तक बर्फबारी हुई है. यहां भारी बर्फबारी से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है. बर्फबारी के कारण धाम को जोड़ने वाला पैदल रास्ता भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
कोई भी बर्फबारी के कारण धाम में नहीं पहुंच पा रहा है.
बर्फबारी के बाद मदमहेश्वर की तस्वीर आई सामने, धाम को जोड़ने वाला पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त - रुद्रप्रयाग न्यूज
द्वितीय केदार के रूप में विश्व विख्यात मदमहेश्वर धाम में जमकर बर्फबारी हुई है. मंदिर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह से बर्फ में ढका हुआ है.
बर्फबारी
द्वितीय केदार के रूप में विश्व विख्यात मदमहेश्वर धाम में जमकर बर्फबारी हुई है. मंदिर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह से बर्फ में ढका हुआ है. बर्फबारी के बाद मदमहेश्वर धाम की पहली तस्वीर सामने आई है. बर्फबारी के कारण मदमहेश्वर धाम को जोड़ने वाला पैदल मार्ग भी बंद पड़ा हुआ है. पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि धाम में किस तरह से भारी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण मदमहेश्वर धाम पूरी तरह से सफेद नजर आ रहा है.
Last Updated : Mar 20, 2019, 9:42 PM IST