उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

snowfall in Kedarnath: केदारपुरी में डेढ़ से दो फीट तक बर्फबारी, पुनर्निर्माण कार्य ठप - snowfall in Himalayan regions

केदारनाथ में बीते शाम से लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से धाम में डेढ़ से दो फीट बर्फ जम हुई है. वहीं, तापमान लुढ़कने से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य ठप हो गया है. जिसकी वजह से मजदूर वापस लौट रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 12, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 8:31 PM IST

केदारपुरी में डेढ़ से दो फीट तक बर्फबारी.

रुद्रप्रयाग: हिमालय में बसे ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. केदारनगरी में बुधवार शाम से रुक-रुककर बर्फबारी जारी है. धाम में डेढ़ से दो फीट तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के कारण सभी पुनर्निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं. धाम में रह रहे मजदूरों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ मजदूर वापस लौटने लगे हैं. वहीं, बर्फबारी के बाद केदारपुरी चांदी की तरह सफेद चमक रही है. अब धाम में मार्च अंतिम सप्ताह तक बर्फबारी का दौर इसी प्रकार चलता रहेगा.

दो दिनों से केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी (Heavy snowfall in Kedarnath Dham) हो रही है. धाम में बुधवार से बर्फबारी हो रही है, जिससे धाम में डेढ़ से दो फीट तक बर्फ जम गई है. बर्फबारी की वजह से धाम में चल रहे द्वितीय चरण के सभी पुनर्निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं. धाम में इन दिनों लगभग 227 मजदूरों सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं. ठंड अत्यधिक बढ़ने के कारण मजदूर वापस लौटने लगे हैं.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी से खूबसूरत हुआ नजारा, देखें वीडियो

हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी (snowfall in Himalayan regions) के बाद निचले क्षेत्रों में भी मौसम खराब हो रहा है. केदारनाथ में कार्य कर रहे वुड स्टोन कंपनी के मैनेजर सोबन सिंह ने बताया कि केदार धाम में एक से डेढ़ फीट तक बर्फ गिर चुकी है. केदारनाथ धाम में माइनस 14 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है. धाम में बर्फबारी के बाद पानी भी जम गया है. सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं. अगर बर्फबारीर ऐसे ही होती रही तो, कार्य करने में बहुत ज्यादा परेशानी होगी और सभी मजदूरों को नीचे की ओर लौटना पड़ेगा.

Last Updated : Jan 12, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details