रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी है. पूरे राज्य में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. ठंड में इजाफा होने से लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है. वहीं केदारनाथ धाम में बर्फबारी (Kedarnath Snowfall) के बाद ठंड बढ़ गई है. बर्फबारी से केदारनाथ की चारों ओर की पहाडियां बर्फ से लकदक हो गईं है. बर्फबारी से केदारनाथ धाम की चोटियां चांदी की तरह सफेद नजर आ रही हैं.
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के कारण धाम के तापमान में भारी गिरावट आ गई है. सौ से ज्यादा मजदूर अभी भी केदारनाथ धाम में मौजूद हैं और द्वितीय चरण के पनर्निर्माण कार्यों में जुटे हैं. लेकिन बर्फबारी होने के कारण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.अगर धाम में लगातार बर्फबारी होती रही तो मजदूर भी वापस लौट आयेंगे. बर्फबारी के बाद पूरी केदारनगरी सफेद हो गई है. केदारनाथ में चारों ओर अब बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. धाम में कई स्थानों पर एक फीट तक बर्फ जमीं हुई है. बर्फबारी के कारण मजदूरों को बर्फ पिघलाकर पानी पी रहे हैं.